आज राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर शिष्य पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया|
Science Exhibition2025 video link
उक्त प्रदर्शनी का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक अखिल रंजन वर्मा, प्राचार्य श्रीमती नीलम वर्मा एवं उप प्राचार्य आर. एन. तिवारी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया इस मौके पर प्राचार्या नीलम वर्मा ने बताया की विद्यालय के कक्षा 6 एवं 7 के बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी में अपने विज्ञान प्रतिरूपों के साथ प्रदर्शनी लगाया,उन्होंने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य बच्चों में विज्ञान के प्रति अभिरुचि जगाना है साथ ही भविष्य के लिए देश के महान वैज्ञानिक बन सके ऐसा उनमें विश्वास जगाना भी इस विज्ञान प्रदर्शनी का उद्देश्य हैl निदेशक अखिल रंजन वर्मा ने बताया कि आज के दिन महान वैज्ञानिक चंद्रशेखर रमन ने रमन इफेक्ट की खोज की थी इसी वजह से 1986 से हर साल राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है श्री वर्मा ने कहा कि विद्यालय विज्ञान,पर्यावरण व सामाजिक मुद्दों पर अपने कर्तव्य को समझता है एवं समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता है, उन्होंने बताया कि बच्चों द्वारा स्वयं से विज्ञान प्रतिरूप का निर्माण किया गया है जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं l
इस मौके पर विनोद राय, सनी कुमार,उन्नति गोयल, शाश्वत ओजस्वी, आदित्य राज, रवि, वैभवी श्री,प्रखर, शरण, कुमार रौनक, निशीत राज, तन्मय, अंशिका, शीतल, दिव्यांशु, काव्या,प्राची, सृष्टि,अमीषा जया,तपस्या, मंजरी, प्रणव, सानवि ,अनुष्का, श्रेया आशुतोष, ईशानी, शिप्रा, आदर्श, मनीष,शशि राज, आयुष, आदर्श, यशस्वी, आयुषी, श्रेया,रुखसार, रिमी, सपना, ऋतिक अनिषेक एवम कई अन्य बच्चों नें भी विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लिया|